मानपुरा माचेड़ी। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधीनस्थ सेवा में चयनित ग्राम
बिलोंची के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक महेश यादव को
विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने विदाई दी।
यादव ने कहा कि शिक्षक का
पेशा सबसे पवित्र है, जो चरित्र का निर्माण करता है। वह विद्यार्थी को
संस्कारवान बनाकर देश को विकास के लिए एक श्रेष्ठ नागरिक प्रदान करता है।
यादव सहित वरिष्ठ अध्यापक मालीराम चांदोलिया, अनिल कुमार शर्मा को भी विदाई
दी गई।