कोटा | प्रारंभिक शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-सेकंड में
स्नातक स्तर पर ऐच्छिक विषय के रूप में अंग्रेजी पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को
ही अंग्रेजी विषय में नियुक्ति का पात्र माना गया है।
स्नातक स्तर पर अंग्रेजी अनिवार्य लेकर पढ़ने वाले अध्यापक लेवल-सेकंड
में अंग्रेजी विषय में नियुक्ति के लिए पात्र नहीं माने गए हैं। प्रारंभिक
शिक्षा में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 में ऐसे प्रकरण आए हैं। जिन
अभ्यर्थियों ने स्नातक स्तर पर अनिवार्य अंग्रेजी या केवल अंग्रेजी विषय
पढ़ा है। जबकि नियुक्ति नियमों में स्नातक स्तर पर अंग्रेजी ऐच्छिक विषय के
रूप में पढ़ाई करने वालों को अध्यापक लेवल-सेकंड अंग्रेजी पद पर चयनित
करने का प्रावधान है। नियुक्ति नहीं मिलने पर ऐसे अभ्यर्थी न्यायालय की शरण
में गए। न्यायालय के आदेश की पालना में आठ विशेषज्ञों की कमेटी की अनुशंसा
पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हंै।