हनुमानगढ़| राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से 21 सूत्री मांग पत्र को
लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। संगठन सदस्यों ने
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
जिला अध्यक्ष अशोकप्रकाश कटारा
ने बताया कि संगठन की ओर से अंशदायी पेंशन योजना को समाप्त करते हुए
पुरानी पेंशन योजना को लागू करने, समान काम समान वेतन की नीति को लागू करते
हुए पूर्व के वेतनमानों में मौजूद वेतन विसंगतियों को दूर करने, प्रदेश की
भौगोलिक स्थिति व बाल मनोविज्ञान के आधार पर विद्यालय समय वृद्धि को वापिस
लेने सहित 21 सूत्री मांग पत्र राज्य सरकार को सौंपा गया था। इसे लेकर
संगठन सदस्य वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन राज्य सरकार कोई सुनवाई
नहीं कर रही है। इस कारण संगठन सदस्यों में सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता जा
रहा है। इस मौके पर जिला मंत्री जयसिंह नोखवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
जोगेंद्र मोठसरा, सुल्तान सहारण, भंवरसिंह सहारण, महावीर प्रसाद, भगीरथ
जलंधरा, बजरंग सुथार, रमेश वर्मा, ओमप्रकाश, घनश्याम पारीक, तरुण गर्वा,
सतपाल बेनीवाल आदि मौजूद थे।