ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती-2018 लेवल वन में चयनित अभ्यर्थियों ने शीध्र
नियुक्ति की मांग की है। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को
सीएम का नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।
अभ्यर्थियों ने बताया कि
शिक्षक नियुक्ति नहीं होने से प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षण
व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अभ्यर्थियों ने बताया कि न्यायालय में चल रहे
प्रकरण की अगली सुनवाई दो अगस्त को है। उन्होंने न्यायालय के अधीन नियुक्त
आदेश करवाकर समस्त नवचयनित और वेटिंग अभ्यर्थियों का पदस्थापन करवाने की
मांग की है।