श्रीमाधोपुर| राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा श्रीमाधोपुर के शिक्षकों
ने अपनी मांगों का मांग पत्र उपखंड अधिकारी ब्रह्मलाल जाट को शुक्रवार को
सौंपा।
संगठन के अध्यक्ष झाबर सिंह धायल एवं मंत्री हरीश सिंह मंगावा ने
बताया कि 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया तथा शिक्षकों की लंबित
समस्याओं के निस्तारण करने की मांग की गई। शिक्षक संघ के अनुसार समस्याओं
का निस्तारण शीघ्र नहीं हुआ तो 30 जुलाई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों
पर शिक्षक संघ द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्य स्तर पर बड़े
आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
नीमकाथाना| राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की उपशाखा द्वारा विभिन्न
मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल
करने, इच्छा विरुद्ध स्थानांतरण निरस्त करने, केंद्र के समान वेतन देने की
मांग रखी है। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर
आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मंत्री विकास कुमार, हरफूल सैनी,
धमेंद्र यादव, सुभाष टेलर, किशोर सैनी, दिलीप शर्मा शामिल हुए।
खंडेला| राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) उपशाखा खंडेला की कार्यकारिणी
का वार्षिक गठन निर्वाचन अधिकारी दीपाराम वर्मा प्रधानाचार्य एवं
पर्यवेक्षक सुरेशचन्द्र वर्मा प्रधानाचार्य की देखरेख में शुक्रवार को बलाई
समाज विकास समिति के भवन में संपन्न हुआ। कार्यकारिणी में गणेश प्रसाद
वर्मा अध्यक्ष, सतपाल वर्मा मंत्री, प्रेमचंद सोलेरा सभाध्यक्ष, गंगाराम
वर्मा उपसभाध्यक्ष तथा शा. शि. प्रतिनिधि ईश्वरलाल वर्मा को सर्वसम्मति
चुना गया।