करौली|तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा-2013 के संशोधित परिणाम के बाद
चयनित 25 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मंगलवार सुबह 9:30 बजे से जिला परिषद के
अटल सेवा केंद्र सभागार में होगी।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक)
देवेंद्र पाल सिंह तोमर ने बताया कि जिला परिषद सीईओ द्वारा प्राप्त लेवल
प्रथम के 24 अभ्यर्थी और द्वितीय लेवल के हिंदी विषय के एक अभ्यर्थी की
काउंसलिंग होगी।
भाई की जमीन रहन रखकर बैंक से उठा लिया ऋण
सपोटरा| एक भाई ने दूसरे भाई की स्वामित्व की जमीन को बैंक में
फर्जीवाड़ा कर रहन रखकर ऋण उठाने का मामला पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर
दर्ज किया है। शांति प|ी बाबूलाल माली ने आरोप लगाया कि उसके पति के नाम
सपोटरा पटवार हल्का में खसरा नं. 169,170 व 197 रकबा 2 बीघा 3 बिस्वा जमीन
है। जिसमें उसके स्वामित्व की 1/2 हिस्सा है। लेकिन उसके जेठ छोटेलाल पुत्र
कल्याण तथा उसकी प|ी धर्मी देवी ने फर्जीवाड़ा कर पीएनबी से उसके हिस्से की
जमीन को रहन रखकर ऋण उठा लिया। पटवारी से उसकी जमीन रहन रखने की जानकारी
मिलने पर उसके जेठ ने बैंक का ऋण भी जमा करा दिया।