नागौर | रातंगा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल से द्वितीय श्रेणी अध्यापक
तनसुखराम का तबादला 18 जून को पापासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
में कर दिया था।
इसके खिलाफ उन्होंने राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण,
जयपुर में अपील की और बताया कि उनका स्थानांतरण राजनीतिक द्वेष भाव से किया
गया है। इस पर सुनवाई करते हुए अधिकरण ने तनसुखराम के तबादले को अनियमित
और विधि विरुद्ध बताते हुए उनके स्थानांतरण पर रोक लगा दी और उन्हें वापस
रातंगा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में ही यथावत रखने के आदेश दिए। इस
पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है।