उदयपुर | जिला परिषद की ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती 2013 में महिला श्रेणी में
नौकरी पाने वाले पुरुष पारसमल अहारी को हटाकर उसकी जगह मेरिट में आने वाली
योग्य महिला अभ्यर्थी भारती व्यास को शिक्षक की नौकरी मिल गई है। भारती के
दस्तावेज सत्यापन के बाद लसाड़िया ब्लॉक में सरकारी स्कूल आवंटित किया गया
है।
भास्कर ने 7 फरवरी 2018 के अंक में इस मामले को उठाते हुए जिला परिषद
की गड़बड़ी उजागर की थी। जिसमें बताया था कि पुरुष श्रेणी में पारसमल के
कुल अंक 156.22 थे और वह टीएसपी एसटी पुरुष की 156.83 कटऑफ से बाहर हो रहा
था। तो अफसरों ने उसे टीएसपी एसटी महिला श्रेणी में 137.08 कटऑफ में योग्य
बताकर नियुक्ति दे दी थी। ऐसे में एक योग्य महिला का हक छीन लिया गया था।
पारसमल अहारी बीते दो साल से झाड़ोल के जामुन राउप्रावि स्कूल में नौकरी
करता रहा। इसके बाद जांच में शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई तथा
सेवा से बर्खास्त कर दिया। साथ ही काउंसलिंग करने वाले जिम्मेदार
अधिकारियों को नोटिस दिए गए।