Important Posts

Advertisement

विषयवार शिक्षकों के पद आवंटन की मांग

नागौर | नवक्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालय मांझवास में विषयवार शिक्षकों के पद आवंटन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
शाला प्रबंध समिति एवं ग्रामवासियों की तरफ से सौंप गए ज्ञापन में बताया कि विद्यालय में करीब 260 का नामांकन है। लेकिन विभागीय पद आवंटन में रही विसंगति के कारण नामांकन व मूल शिक्षक विषयवार समायोजन अनुसार पद आवंटन नहीं हो सके। ऐसे में गणपतराम मांझू, डूंगरराम, खींया राम मांझू, देवाराम, केशाराम, गूलाराम, रेवंतराम सहित अन्य ग्रामीणों ने द्वितीय लेवल एक, प्रथम लेवल दो, सामाजिक ज्ञान द्वितीय लेवल, हिंदी, संस्कृत द्वितीय लेवल पदों की स्वीकृति की मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography