Important Posts

Advertisement

752 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग आज से होगी

भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा ग्रेड थर्ड प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2018 से शिक्षक लेवल-1 के नवचयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति काउंसलिंग कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब पदस्थापन काउंसलिंग 6, 8 व 9 जुलाई को होगी।
जिला परिषद सीईओ गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 6 जुलाई को विशेष शिक्षक एचआई 10, वीआई 11 व एमआर 12 की काउंसलिंग होगी। लेवल वन के सामान्य शिक्षक 719 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 8 व 9 जुलाई को होगी। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कलकीपुरा में सुबह 10 बजे काउंसलिंग शुरू होगी। डीईओ प्रारंभिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सुबह 8:30 बजे पंजीयन होगा। संबंधित अभ्यर्थी को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र व उसकी फोटो कॉपी लाना अनिवार्य होगा।

कलकीपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में तैयारियां, जिलेभर से सूची देखने आते रहे अभ्यर्थी

अधिशेष 67 शिक्षकों का पदस्थापन

मिडिल से माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नति के बाद पंचायतीराज के अधिशेष 67 शिक्षकों की पदस्थापन कार्यवाही गुरुवार को हुई। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि लेवल-1 के 16 एवं लेवल-2 के 51 शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद पदस्थापन किया।


UPTET news

Recent Posts Widget

Photography