Important Posts

Advertisement

6-डी काउंसलिंग में पदस्थापित टीचर्स ने जॉइन नहीं किया तो होगी कार्रवाई

6-डी की काउंसलिंग में पदस्थापित किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने जाॅइनिंग नहीं की तो उनके और संस्था प्रधानों के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षकों के जॉइनिंग नहीं करने से शाला दर्शन पर लेवल प्रथम के पद ऑनलाइन भरे हुए बता रहे हैं। जब 6-डी के शिक्षक जॉइन करेंगे तो लेवल प्रथम के पद रिक्त होंगे। इसके बाद ही शिक्षक भर्ती 2018 की काउंसलिंग शुरू होगी।

जोधपुर में सीधी भर्ती में पद कम पड़ गए हैं। जोधपुर जिले में इस बार 1626 शिक्षक मिले हैं। इनमें से 25 विशेष शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है। 1601 पदों के पूरे होने के बाद में ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम की काउंसलिंग शुरू करेगा। विभाग ने अभी 6-डी की काउंसलिंग से प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों का सेटअप परिर्वतन करते हुए माध्यमिक में भेजा है। वहीं लेवल प्रथम में पदों के विरुद्ध बैठे शिक्षकों की काउंसलिंग की गई है। ऐसे शिक्षक जो लेवल द्वितीय के हैं, लेकिन लेवल प्रथम के पद पर लगे हुए हैं उन्हें काउंसलिंग से मूल पदों पर भेजा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रथम धर्मेंद्र कुमार जोशी ने बताया, कि संस्था प्रधानों को निर्देशित किया गया है, कि 6-डी में पदस्थापित शिक्षकों को रिलीव किया जाए। रिलीव नहीं करने वाले संस्था प्रधानों व शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography