Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में 59 अभ्यर्थियों की मार्कशीट फर्जी

अलवर | प्रारंभिक शिक्षा विभाग की राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सीधी भर्ती परीक्षा 2018 के तहत तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर चयनित 59 अभ्यर्थियों ने आवेदन में फर्जी मार्कशीट लगाई है। यह खुलासा निदेशालय द्वारा की गई जांच में हुआ है।
इन अभ्यर्थियों ने पोर्टल पर नंबर भी गलत दर्ज किए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। यह एफआईआर डीईओ द्वारा दर्ज कराई जाएगी। निदेशालय ने माना है कि इन अभ्यर्थियों ने अनुचित लाभ प्राप्त करने व चयन प्रक्रिया में शामिल होने के उद्देश्य से जानबूझकर कूटरचित अंकतालिकाएं पोर्टल पर अपलोड की। ये अभ्यर्थी रीट के 2011 से 2017 तक के हैं।

इन पर दर्ज होगी एफआईआर : सूची के अनुसार निदेशक ने बीकानेर के नरेश कुमार जाट, जोधपुर के बुद्धाराम, रोहन लाल, दौसा के सीताराम मीणा, जितेंद्र कुमार गुर्जर, ज्योति डागुर, कौशल कुमार, महेश चंद सैनी, मोहर पाल मीणा, पुष्पेंद्र सिंह रीना कुमारी, सुमन कसाना, करौली के अजय चौधरी, अखिलेश कुमारी जाट, अनिता कुमारी डागुर, अंजू पाठक, अनुराधा शर्मा, ईशा शांडिल्य, कश्मीरा कुमारी गुर्जर, कोमल शर्मा, कृष्णा कुमारी, पूजा शर्मा, प्रिया दत्तात्रेय, सोना शर्मा, उमंग मीणा, वंदना शर्मा, विनिता कुमारी, रितिक बेनीवाल, जालौर के दिनेश, राजेंद्र सिंह, टोंक के प्रहलाद लाल गुर्जर, जाफर अली, मंजू चौधरी, नागौर के रामेश्वरलाल, हिम्मत राठौड़, तारा मेघवाल, अजमेर के दिनेश जांगिड़, सुरेंद्र कुमार गुर्जर, सिरोही के हितेश रावल, पाली के कमरुद्दीन लोहार, शौकत अली, अलवर की मीना कुमारी, जयपुर की प्रतिमा शर्मा, सुनीता गुर्जर, भरतपुर के रेनू गुर्जर, सोनू कुमार, भीलवाड़ा के विजयलक्ष्मी माली, डूंगरपुर के अजय चौहान, गायत्री नायक, मनीषा लबाना, मोहन पाल, राजेश लबाना, रंजना लबाना, रंजना पाटीदार, शंभूलाल लबाना, उपेंद्र कुमार लबाना, बांसवाड़ा के विमल कुमार पाटीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

निदेशालय से मिली सूची में अलवर की एक अभ्यर्थी का नाम आया है। आदेशों का अध्ययन कर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस संबंध में मार्गदर्शन भी लिया जाएगा। - योगेश शर्मा, डीईओ प्रारंभिक, अलवर

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography