जोधपुर | प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2018 लेवल प्रथम
के पदों की काउंसलिंग के दूसरे दिन मंगलवार को लेवल प्रथम के 301 से 625 से
शिक्षकों की काउंसलिंग की गई।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक धर्मेंद्र
कुमार जोशी ने बताया, कि सीधी भर्ती 2018 में जिले में 1598 शिक्षक लेवल
प्रथम मिले हैं। इसकी काउंसलिंग सोमवार से शुरू की गई। पहले दिन सोमवार को
क्रम संख्या 1 से 300, दूसरे दिन मंगलवार को 301 से 625 तक की काउंसलिंग
हुई। बुधवार को 626 से 950 तक और गुरुवार काे क्रम संख्या 951 से 1300 और
शुक्रवार को 1301 से 1598 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जाएगी।
बाहर और अंदर मेले सा माहौल
तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम की काउंसलिंग में विशिष्ट माध्यमिक
विद्यालय शास्त्री नगर में मेले जैसा माहौल है। शिक्षक संघों ने नवचयनित
शिक्षकों के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था की है। हालांकि स्कूल परिसर में
भीड़ अधिक होने से शिक्षकों को जमीन पर दरी बिछाकर बैठना पड़ा। वहीं नव चयनित
शिक्षकों में से 50-50 शिक्षकों को एक हॉल में बैठाकर एक-एक को बुलाकर
काउंसलिंग की जा रही है।