बांसवाड़ा| तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2018 में प्रथम लेवल के
शिक्षकों के दस्तावेज सत्यापन से लेकर काउंसलिंग तक की पूरी प्रक्रिया अब
पूरी हो चुकी है। अब इंतजार है तो बस ज्वाइंनिंग के आदेशाें का। भर्ती सूची
में चयन के बाद इंतजार था तो काउंसलिंग का।
जो शुक्रवार से शुरू हुई और
रविवार दोपहर में पूरी हो गई। इन ढाई दिनों में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने
977 में 950 अभ्यर्थियों को उनकी पसंद की जगह पर नियुक्ति दी। इनमें
सर्वाधिक प्रथम लेवल के शिक्षक कुशलगढ़ और सज्जनगढ़ ब्लॉक को उपलब्ध हुए
हैं। इससे इन ब्लॉक में दूर दराज के गांवों में शिक्षकों की कमी दूर होगी।
डीईओ प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार ने बताया कि जिले में करीब 1100 सौ पद
प्रथम लेवल के रिक्त थे। गुरुवार रात तक रिक्त पदों की सूची जारी कर नव
चयनित 977 शिक्षकों को नियुक्ति के लिए दिए गए थे। अब किसी भी स्कूल में
रिक्त पदों की समस्या नहीं रहेगी। आरटीई प्रभारी प्रदीप पाटीदार, शैक्षिक
प्रकोष्ठ अधिकारी खुशपाल शाह, प्रधानाचार्य नीरज दोसी, बीईईओ कुशलगढ़ जीतमल
पणदा, सज्जनगढ़ बीईईओ रुपजी बारिया, गढ़ी ओंकारलाल खांट, एबीईईओ रामलाल
डिंडोर प्रधानाचार्य लालनाथ रावल, एमआईएस मैनेजर रितेष चौबीसा, अध्यापक
महेंद्र खत्री, वरिष्ठ सहायक कृष्णकांत जोशी, यशवंत जोशी, यशवंत द्विवेदी,
एबीईईओ दीनबंधु भट्ट और भूपेश पंड्या आदि मौजूद थे।