Important Posts

Advertisement

प्राथमिक अध्यापक सीधी भर्ती 2018 : चयन होते ही चेहरों पर छाई मुस्कान, 346 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

बांसवाड़ा. ‘नाम, कौनसा ब्लॉक और स्कूल चाहिए। सर ये नंबर। लॉक कर दें। ओके। थैंक्स सर।’ कुछ ऐसे ही संवादों के पूरे होने के साथ नव चयनित महिला अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान तैर गई।
यह नजारा राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 लेवल प्रथम सामान्य अध्यापक और विशेष शिक्षक जनजाति उपयोजना क्षेत्र के पात्र अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन के लिए शुक्रवार को हुई काउंसलिंग के दौरान दिखा। कलक्ट्री परिसर स्थित जनजाति भवन सभागार में सुबह नौ बजे से पंजीयन शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही जिलेभर से अभ्यर्थी यहां पहुंचना शुरू हो गई थी। अभ्यर्थियों ने पहले दिन फोटो युक्त पहचान पत्र, स्वयं का पीपी फोटो साथ लेकर पंजीयन कराया। इसके बाद सभागार में काउंसलिंग की गई।
लेवल प्रथम के समस्त दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता सहित वरीयता सूची क्रमांक एक से 350 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की गई। इसमें एक से 22 तक विकलांग, विधवा और परित्यक्ता अभ्यर्थी रही। इसके बाद सामान्य महिला अभ्यर्थी रही। शुक्रवार को हुई काउंसलिंग के दौरान चार अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं। जिससे कुल 346 का पदस्थापन किया गया। शनिवार को क्रमांक 351 से 700 तक की काउंसलिंग होगी, जिसमें करीब 140 महिला अभ्यर्थी भी होंगी। 15 जुलाई को सूची क्रमांक 701 से 977 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
यह रहे मौजूद
काउंसलिंग के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. भंवरलाल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रेमजी पाटीदार, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी खुशपाल शाह, गढ़ी, कुशलगढ़, छोटी सरवन, सज्जनगढ़ के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, प्रदीप पाटीदार, नीरज दोसी आदि उपस्थित रहे।
इन ब्लॉक में पद नहीं
जानकारी के अनुसार जो रिक्त पद थे, पहले दिन काउंसलिंग में भर गए। अब कई ब्लॉक में पद शेष नहीं रहे हैं। आनंदपुरी, अरथूना, तलवाड़ा, गढ़ी और बागीदौरा ब्लॉक में अब पद नहीं बचे हैं। आने वाले दो दिन शेष ब्लॉक में ही रिक्त पदों के लिए ही काउंसलिंग होगी।
बिजली ने किया परेशान
जिलेभर से अभ्यर्थी सुबह से जनजाति भवन पहुंच गए थे। इसके बाद अधिकांश अभ्यर्थी दूसरी मंजिल पर खुले बरामदे में बैठ गई, वहीं क्रमांक अनुसार कई अभ्यर्थियों को हॉल में बिठाया गया। दोपहर में बिजली चले जाने से उमस व गर्मी के चलते काफी परेशानी हुई।

नौ अभ्यर्थी अपात्र घोषित
काउंसलिंग के लिए जिले में रिक्त पद कुल 977 थे, लेकिन शुक्रवार को नौ अभ्यर्थी अपात्र घोषित कर दिए गए। जानकारी के अनुसार चूरू के ओपीजीएस विवि से संबंधित नौ अभ्यर्थियों को अपात्र घोषित किया। इनके संबंध में निदेशालय से पत्र प्राप्त होने के बाद सीईओ ने इसकी जानकारी दी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography