Important Posts

Advertisement

रीट शिक्षक भर्ती 2018 लेवल 2 का परिणाम जारी, ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी पात्र घोषित

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित रीट-2018 सेकंड लेवल का परिणाम मंगलवार शाम को घोषित कर दिया गया। इसमें कुल परिणाम 34.63 फ़ीसदी रहा।
रीट सेकंड लेवल में 2 लाख 57हजार 239 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए। बोर्ड द्वारा इस वर्ष 11 फरवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा के लिए प्रदेश भर से 8लाख 4 हजार 126 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 7 लाख 31 हजार 323 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
- बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि फुल 2लाख 57 हजार 239 अभ्यर्थी पात्र घोषित किए गए हैं। रीट का परिणाम 34.8 प्रतिशत रहा। करीब चार लाख अभ्यर्थी अपात्र हो गए हैं । परिणाम बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बीएल चौधरी और सचिव मेघना चौधरी द्वारा जारी किया गया।
- यह परिणाम राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद घोषित कर दिया गया। साढ़े सात लाख अभ्यार्थियों ने ये परीक्षा दी थी। 36.24 फीसदी रहा परिणाम। गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने रीट के परिणाम पर रोक पर दायर याचिका को मंगलवार दिन में ही खारिज किया था।
मुख्यमंत्री राजे ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रीट 2017 लेवर 2 के परिणाम पर लगी रोक हटाने के माननीय उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती हूं। यह सरकार के साथ अभ्यर्थियों के छोटे प्रयासों की बड़ी जीत है। हम प्रतिबद्ध हैं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए, हम संकल्पित हैं किए गए वादों को निभाने के लिए। ।।सत्यमेव जयते।।
क्या थी याचिका


- कमलेश कुमार द्वारा दायर की गई याचिका में कहा गया था कि रीट की परीक्षा के समय सुबह 10 बजे से पहले ही व्हाट्सअप पर 9:05 मिनट पर जी सीरिज का पेपर आ गया। उसने उच्च अधिकारियों को जानकारी दी कि रीट का पेपर आउट हो गया है। लेकिन अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसलिए परीक्षा की जांच एसओजी या सीबीआई से करवाई जाए।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography