Important Posts

Advertisement

सुविवि : 2012 की शिक्षक भर्ती की जांच बताने राजभवन पहुंचे कुलपति

जोधपुर/उदयपुर | मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय और जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2012-13 में हुई शिक्षक भर्ती में हुई अनियमितताओं के संबंध में अब तक हुई जांच-कार्रवाई और प्रक्रिया की जानकारी देने जेएनवीयू के कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा सोमवार को राजभवन पहुंचे।


उन्होंने राज्यपाल और कुलाधिपति कल्याण सिंह को इस संबंध में जानकारी दी। उदयपुर की एमएलएसयू की जांच कमेटी के चेयरमैन प्रो. शर्मा ही हैं। जेएनवीयू के संबंध में जहां उन्होंने पूरी रिपोर्ट सौंपी, वहीं सुविवि में आरोपों की जांच के लिए सरकार ने प्रो. शर्मा की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, जिसकी एक बैठक उदयपुर में करीब 10 दिन पूर्व हो चुकी है। पहली बैठक के बाद कमेटी के सदस्यों ने जरूरी दस्तावेजों की सूची तैयार करवाई है और इन दस्तावेजों के संबंध में विवि के रजिस्ट्रार से जानकारी मांगी है। इस संबंध में जानकारी आने के बाद जांच पूरी की जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography