भरतपुर। अखिल राजस्थान चयनित शिक्षक संघ 98 के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह के
नेतृत्व में वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों ने रविवार को नेहरू पार्क में
बैठक की।
साथ ही फिर पूर्व मंत्री डा. दिगंबर सिंह के बेटे भाजपा नेता डा.
शैलेश सिहं को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राज्य सरकार ने वर्ष 1998 में तृतीय
श्रेणी भर्ती में मेरिट आने वाले अभ्यर्थियों को 20 साल के लंबे इंतजार के
बाद भी अभी तक नियुक्त नहीं दी है, जबकि उनसे कम मैरिट वाले अभ्यर्थी अभी
भी नौकरी कर रहे हैं। इस मामले में भाजपा नेता डा. शैलेश सिंह से राज्य
सरकार द्वारा गठित कमेटी व मुख्यमंत्री को अपनी सिफारिश भेजकर नौकरी दिलाने
की मांग की। उन्होंने मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ से फोन पर वार्ता की और
जल्दी ही इस प्रक्रिया को पूर्ण करके सकारात्मक रुख रखने का भरोसा दिया।
इस मौके पर सह संयोजक लक्ष्मण शर्मा, संगठन मंत्री राजेंद्र प्रसाद,
अनुराग, बदन सिंह, रनवीर, धर्मेंद्र, राजवीर, राकेश आदि मौजूद थे।