जयपुर।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 22 जुलाई को होने वाली उद्योग प्रसार अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए जयपुर में तैयारी पूरी कर ली गई हैं।
जयपुर में 75,648 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इनके लिए यहां 194 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 146 केंद्र निजी स्कूलों में हैं। इन केंद्रों पर तीन हजार से अधिक शिक्षकों को वीक्षक के रूप में लगाया गया है।
वीक्षक के रूप में लगे शिक्षक 21 जुलाई को सुबह 9 बजे से अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति दर्ज कराने लगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय के अनुसार इस कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। कार्रवाई के लिए शिक्षक का नाम जिला कलेक्टर को भेज दिया जाएगा।
परीक्षा रविवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। इस भर्ती के लिए प्रदेश के 93,496 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा जयपुर और अजमेर में ही होगी। अजमेर में 17,848 परीक्षार्थियों के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।