बाली | जिले में कार्यरत अनेक ब्लॉक के अध्यापकों को संबंधित अधिकारियों
द्वारा समय पर आयकर प्रपत्र 16 जारी नहीं करने से शिक्षक परेशान है।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला प्रवक्ता अल्लारक खां पठान ने बताया
कि आयकर विभाग द्वारा फार्म 16 से फार्म आईटीआर-वी रिटर्न वेरिफिकेशन
ऑनलाइन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है, परंतु कार्यरत कई अध्यापकों को अभी
तक वेतन आहरण अधिकारियों द्वारा आयकर प्रपत्र 16 जारी नहीं किया गया। इससे
शिक्षक वर्ग में रोष है। संघ ने अविलंब फार्म जारी करने की मांग की है।