जोधपुर| तृतीय श्रेणी शिक्षक, प्रबोधक लेवल द्वितीय हिंदी के पदों की
काउंसलिंग राजकीय विशिष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय शास्त्री नगर में की गई।
सुबह रजिस्ट्रेशन के साथ काउंसलिंग की प्रकिया शुरू हुई। तृतीय श्रेणी
शिक्षक, प्रबोधक जो लेवल द्वितीय के हैं, लेकिन प्रथम लेवल में पद विरुद्व
लगे हुए हैं, उनकी काउंसलिंग की गई। डीईओ प्रारंभिक धर्मेंद्र कुमार जोशी
ने बताया, कि तृतीय श्रेणी अध्यापक व प्रबोधक लेवल द्वितीय जो लेवल प्रथम
में लगे हुए थे उन 112 शिक्षकों का काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन किया
गया। उन्होंने बताया, कि काउंसलिंग के होने से लेवल प्रथम के पद खाली हो
जाएंगे। इसके बाद में सीधी भर्ती 2018 के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की
जाएगी। इसके लिए अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।
शिक्षिका की तबीयत बिगड़ी
काउंसलिंग के दौरान एक शिक्षिका की तबीयत बिगड़ गई। विभाग के
अफसरों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। कुछ समय बाद अस्पताल में तबीयत में
सुधार होने पर वापस काउंसलिंग में आ गईं।
दूसरी जगह लॉक करवाने का आरोप, आज से अनशन
राप्रावि गंडेरों की ढाणी छीला में पदस्थापित शिक्षक सोनू जोशी ने
आरोप लगाया, कि काउंसलिंग में खाली जगह होने के बाद भी उनको दूसरी जगह लॉक
करवा दी। इसके विरोध में शनिवार से शिक्षिका ने डीईओ प्रारंभिक कार्यालय
के बाहर आमरण अनशन की चेतावनी दी है।