बीकानेर| द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2016 में नवचयनित शिक्षकों
का नियुक्ति की मांग को लेकर दिया जा रहा धरना 11 वें दिन और क्रमिक अनशन
शनिवार को चौथे दिन भी जारी रहा।
इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के
मोहर सिंह सलावद, गुरचरण सिंह मान, पृथ्वीराज लेघा ने शिक्षकों की मांग पर
सरकार और प्रशासन की अनदेखी पर विरोध जताया। इस मौके पर संयोजक सुरेंद्र
चौधरी ने कहा कि समय रहते शिक्षकों की मांग को पूरी नहीं किया गया तो
आरपीएससी और मुख्यमंत्री निवास के आगे धरना दिया जाएगा।