तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में चयनित 1076 शिक्षकों को स्कूलों में रिक्त पद आबंटित किए गए है।
इनको पदस्थापन न्यायालय के आदेश के बाद दिया जाएगा। बीकानेर जिले में आबंटित लेवल-वन के 1090 शिक्षकों के पदस्थापन के लिए जिला परिषद में तीन दिन तक काउंसलिंग हुई।
मंगलवार को अंतिम दिन 432 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसमें 425 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिन्हें वरीयता से रिक्त पद आबंटित किए गए। डीईओ प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू ने बताया कि तीन दिन चली काउंसलिंग में 14 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। जिन्हें शेष रिक्त रही सीटें आबंटित की जाएगी। राज्य में 24 हजार पदों के लिए होने वाली इस भर्ती में अब तक बीकानेर सहित 27 जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
जबकि बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, उदयपुर, जोधपुर तथा बांसवाड़ा में काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही है।
न्यायालय का निर्णय आते ही नव चयनित शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन दिया जाएगा। तब तक उन्हें इंतजार करना होगा।
बीकानेर सहित 27 जिलों में काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शेष छह जिलों में प्रक्रिया चल रही है। न्यायालय का निर्णय आने के बाद नव चयनित शिक्षकों को पदस्थापन दिया जाएगा। श्याम सिंह राजपुरोहित, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा