जालोर| शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर जारी है। सैकंड ग्रेड और प्रिंसिपल
के बाद अब थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादलों की तैयारी शुरू हो गया है।
प्रारंभिक
में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए टीमें जयपुर कैम्प में पहुंच
चुकी है। हालांकि इससे पूर्व पिछले माह 12 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के
तबादले किए गए थे। यह दूसरे दौर की तैयारी है।