कुशलगढ़| टीएसपी क्षेत्र से सामान्य जिले में शिक्षकों के तबादले को लेकर
राज्यमंत्री धनसिंह रावत को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। शिक्षक-शिक्षिकाओं
ने बताया कि वे बरसों से अपने घर परिवार से दूर नौकरी कर रहे हैं। पूरे
प्रदेश में तबादले हो चुके हैं, लेकिन टीएसपी क्षेत्र के पांच जिलों में
बैन हैं।
शिक्षकों ने बैन खुलवाने का आग्रह मंत्री से किया तो रावत ने
तुरंत जयपुर में कमिश्नर से बात कर जल्द ऐसे शिक्षकों के तबादला कर राहत
देने की बात कही। इस दौरान नाॅन टीएसपी क्षेत्र संघर्ष समिति के राजकुमार,
सुजराम, महेन्द्र चारण, पवन शर्मा, कमलेश चौधरी, राजेश कुमार जैन, रविंद्र
शास्त्री, जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।