बीकानेर | राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा के बैनर तले शिक्षकों ने
मंगवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन में किया। संगठन के प्रदेश
सभाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2008, 12 और 13 के
अनेक शिक्षकों को अभी तक नोशनल और वरिष्ठता का लाभ नहीं मिला है।
जिससे
शिक्षक आक्रोशित है। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने प्रारंभिक शिक्षा के
अतिरिक्त निदेशक असलम मेहर को निदेशक के नाम का ज्ञापन देकर शीघ्र की
समस्या के निस्तारण की मांग की। प्रदर्शन में शिक्षक संघ प्रगतिशील के
प्रदेश सभाध्यक्ष गुरुचरण सिंह मान, कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जयकिशन
पारीक, देवेंद्र सिंह शेखावत, विजेंद्र पूनिया, हरिओम मीना, रामेश्वर
बिश्नोई, सुमन कुमारी, मधु मीना आदि शामिल हुए।