Important Posts

Advertisement

2018 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के कटऑफ मार्क्स जारी होने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी

नागौर | प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने 2018 की तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के कटऑफ मार्क्स जारी होने के बाद काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लेवल प्रथम के करीब 650 अभ्यर्थियों को जुलाई के पहले सप्ताह में सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर ज्वाइनिंग मिलने की उम्मीद है। कार्यक्रम के अनुसार निदेशालय स्तर पर अभ्यर्थियों को जिलों का आवंटन करने के बाद 25 तक जिला परिषद में दस्तावेज सत्यापन व सूचियां तैयार की जाएंगी। 28 जून को सूची डीईओ को सौंपकर एक जुलाई को शाला दर्शन पर अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार काउंसलिंग के लिए रिक्त पद अपलोड करेंगे। दो जुलाई को काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों की वरीयता सूची जारी होगी और 5 व 6 जुलाई को काउंसलिंग कैंप के जरिए पदस्थापन मिलेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography