Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के मोबाइल के प्रयोग करने पर लगी रोक

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से पीटीइटी परीक्षा आज आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर इस बार परीक्षार्थियों ही नहीं बल्कि शिक्षकों पर भी सख्ती की गई हैं। जिससे नकल की किसी भी संभावना से बचा जा सका। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी ही नहीं बल्कि ड्यूटी पर लगे शिक्षक भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। उन्हें भी मोबाइल स्वीच ऑफ करके जमा करवाना होगा।
इसके साथ ही विद्यार्थियों का प्रवेश से पहले सख्त तलाशी ली जाएगी। वही उडऩदस्ते परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। दो वर्षीय बीएड पाठयक्रम व चार वर्षीय इंट्रीग्रेटेड बीएबीएड व बीएसससी के लिए एंट्रेस टेस्ट दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा। परीक्षा के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। | पीटीईटी, बीएससीबीएड आैर बीएबीएड प्रवेश परीक्षा रविवार दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक राज्य के 859 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इन परीक्षाओं में कुल 3,43,933 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जो प्रदेशभर में एक लाख शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की सीट के लिए यह परीक्षा देंगे। परीक्षा में इस बार सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। प्रश्न पत्र खुलने से लेकर परीक्षा समाप्त होने तक मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगा दी गई हैं। हालांकि शिक्षक अपने परिजनों को केंद्र का व केंद्राधीक्षक का नम्बर दे सकेंगे जिससे किसी भी प्रकार की इमरजेंसी में वह उस नम्बर से बात कर सकेंगे।
देना होगा प्रमाण पत्र
परीक्षा ड्यूटी कर रह शिक्षकों को परीक्षा समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र देना होगा कि उन्होंनें परीक्षा पूरी होने तक मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया गया हैं। वही परीक्षार्थी की प्रवेश से पहले पुलिसकर्मी जांच करेंगे। इसके बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले तलाशी ली जाएगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी,पेन,प्रवेश पत्र,आइडी लेकर ही प्रवेश कर सकेंगे। परीक्षार्थी को प्रवेश के समय ऑरिजनल आइडी प्रूफ दिखाना होगा।प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। 2-2 पुलिसकर्मी हर केंद्र पर तैनात रहेंगे। अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए हर जिले में फ्लाइंग स्कवाड का गठन किया गया है, जो कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography