भादरा|राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने गर्मी की छुटि्टयों में प्रारंभिक
कक्षाओं को पढ़ाने वाले अध्यापकों के लिए आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण
शिविर पर कड़ा ऐतराज जताया है।
जिला मंत्री जयसिंह नोखवाल ने शिक्षामंत्री
को ज्ञापन भेजकर अवगत करवाया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में सीसीई द्वारा
प्रारंभिक कक्षा के अध्यापकों के लिए आवासीय प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे
हैं। इन आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में शिक्षकों के लिए रात्रि में ना तो
विश्राम, बिजली, पानी की उचित व्यवस्था है इतना ही नहीं महिला शिक्षकों के
लिए यह और भी असुविधाजनक है। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा
हनुमानगढ़ के शिक्षकों ने इन प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए आयोजित
होने वाले इन आवासीय शिविरों को गैर आवासीय शिविरों में तब्दिल करने की
मांग की है।