सीकर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 के द्वितीय लेवल के अंग्रेजी के छह
शिक्षकों की काउंसिलिंग बुधवार को डाइट में हुई। डीईओ दीपचंद बुनकर ने
बताया कि काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू हुई। काउंसलिंग के साथ सभी
शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए गए। नियुक्ति जिला परिषद देगी।