Important Posts

Advertisement

वेतन बिलों के भुगतान में देरी व अकारण वेतन कटौती पर भड़के शिक्षक

रायसिंहनगर.
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के वेतन बिलों के भुगतान में अनावश्यक देरी से शिक्षकों में आक्रोश है। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने गुरुवार को ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को इस समस्या से अवगत करवाया।
शिक्षक संघ का आरोप है कि शिक्षा विभाग ने ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को पंचायतराज में कार्यरत शिक्षकों के वेतन बिलों के भुगतान के लिए आहरण वितरण अधिकारी के अधिकार दिए हैं जबकि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को उप आहरण एवं वितरण अधिकारी बना रखा है। ऐसे में सभी पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों से वेतन बिल प्राप्त होने के बाद ही ब्लॉक शिक्षा कार्यालय से वेतन बिल उपकोष कार्यालय में भिजवाए जाते है।

शिक्षकों का आरोप है कि ब्लॉक शिक्षा कार्यालय को समय पर सभी पीईईओ कार्यालयों से समय पर वेतन बिल प्राप्त नहीं होते तथा कई बार कई कार्यालयों से प्राप्त वेतन बिलों में रही त्रुटियों के कारण उपकोष कार्यालय द्वारा सभी वेतन बिलों को आक्षेपित कर दिया जाता है। इससे वेतन भुगतान में अनावश्यक देरी होती है। संगठन के पदेन मंत्री अशोक गोदारा ने बताया कि पंचायतराज के शिक्षकों के वेतन बिलों के भुगतान की समस्या का निस्तारण समय रहते नहीं किया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

सरकारी आदेश ताक पर
उधर राज्य सरकार के स्पष्ट आदेश है कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अपने विद्यालयों के वेतन बिलों के भुगतान से पहले प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के वेतन बिल तैयार करवाकर भिजवाऐंगे। जबकि ज्यादातर पीईईओ इस आदेश की अवहेलना कर रहे है। कुछ विद्यालयों द्वारा शिक्षकों के वेतन में अकारण कटौती भी की जा रही है। शिक्षक संघ के सदस्य जयपाल बिश्नोई ने आरोप लगाया कि मुकलावा के पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से वेतन में अकारण कटौती की जा रही है। इस संबंध में शिक्षक संघ ने एसडीएम को ज्ञापन भी दिया है। संगठन के पदाधिकारियों से गुरुवार को हुई वार्ता के दौरान ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राकेश त्यागी ने शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक में इस समस्या पर विचार विमर्श कर निस्तारण का आश्वासन दिया है।

जल्द करेंगे समस्याओं का निस्तारण

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता हुई है, शुक्रवार को पीईईओ की बैठक में चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा।-राकेश त्यागी, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी, रायसिंहनगर

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography