सीकर | तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 के द्वितीय लेवल के अंग्रेजी विषय
के छह शिक्षकों की काउंसिलिंग बुधवार को डाइट में होगी। एडीईओ प्राइमरी
विक्रमसिंह शेखावत ने बताया कि काउंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसमें
अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेज साथ लाने होंगे। काउंसलिंग में जिला
परिषद एसीईओ अनुपमा कायल, कलेक्टर प्रतिनिधि, डीईओ दीपचंद बुनकर मौजूद
रहेंगे।