Important Posts

Advertisement

तबादलों से रोक तो हटी, लेकिन डेढ़ माह बाद भी नहीं मांगे आवेदन

जयपुर। राज्य सरकार ने लंबे समय से लगी तबादलों की रोक को हटाकर सरकारी कर्मचारियों को खुश करने की कोशिश तो की है, लेकिन अभी तक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए आवेदन ही नहीं मांगे हैं। शिक्षा विभाग में प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के शिक्षक आज भी तबादलों के लिए परेशान हो रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने तबादलों से रोक अनिश्चितकाल के लिए हटाई है।
अभी विभाग में तृतीय श्रेणी तबादलों का काम चल रहा है। इनके लिए जयपुर में कैंप आयोजित किया जा रहा है, जहां इनके आवेदनों की स्क्रूटनिंग की जा रही है।
1 लाख शिक्षकों को इंतजार
प्रदेश के करीब 1 लाख शिक्षकों को तबादलों का इंतजार है। ये शिक्षक प्रथम और द्वितीय श्रेणी के हैं। इसके साथ ही प्रिंसिपल, हैडमास्टर और मंत्रालयिक कर्मचारी भी शामिल हैं। इनसे शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए अभी तक किसी भी प्रकार के आवेदन नहीं मांगे हैं। प्रदेश में करीब 1 लाख 83 हजार शिक्षक हैं। इनमें से 1 लाख शिक्षक ऐसे हैं, जिन्हें तबादलों का इंतजार है और ये अपने इच्छित स्थान पर जाना चाहते हैं। गौरतलब है कि विभाग ने अभी सिर्फ तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए ही आवेदन मांगे हैं। प्रदेशभर से करीब 60 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन पत्र भरे हैं।

12 मार्च को हटी थी रोक
तबादलों से रोक सरकार ने सितम्बर 2016 के बाद 12 मार्च को हटाई थी, उसके डेढ़ माह भी सरकार और शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के अलावा अन्य किसी भी पद के लिए अभी तक आवेदन नहीं मांगे हैं। ऐसे में शिक्षक और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं कि आखिर आवेदन करें तो कहां और कैसे करें। प्रथम व द्वितीय श्रेणी के शिक्षक इसी उधेड़बुन में फंसे हुए हैं। ये शिक्षक रोजाना मंत्री और अपने क्षेत्र के विधायक व अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के यहां चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन इन्हें कहीं से भी कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। हालात ये हैं कि कई शिक्षकों ने बिना आवेदन मांगे ही विभाग में आवेदन करना शुरू कर दिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography