Important Posts

Advertisement

शिक्षक संघ ने भर्तियों में समय लगाने पर नाराजगी जताई

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा पिपराली की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। अध्यक्षता कैलाशचंद्र शर्मा ने की। बैठक में वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए अनेक कार्यों जिसमें एकीकरण, स्टाफिंग पैटर्न, वृहद स्तर पर की गई डीपीसी व पदस्थापन, के लिए काउंसलिंग सिस्टम की प्रशासन के प्रभावी
क्रियान्विति की सराहना की गई। वहीं सभी प्रकार के पदों पर होने वाली भर्तियों में की जा रही ढील पर नाराजगी जताई। बार-बार आग्रह के बावजूद एनपीएस बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम लागू नहीं किया जाना सरकार की हठधर्मिता बताया। विद्यालयों में सुबह आठ से दोपहर 2.10 बजे तक की गई समय वृद्धि भौगोलिक व जलवायु के आधार पर अव्यावहारिक है। इसे तुरंत वापस लेने की मांग की गई। वहीं सभी प्रकार की वित्तीय विसंगतियों का निराकरण करने व पंचायतीराज शिक्षकों की रिकवरी के आदेश को वापस लेने की मांग की।

अभिकर्ताओं की बैठक 19 से जयपुर में

सीकर|
भारतीय जीवन बीमा निगम अभिकर्ता संघ की ओर 19 से 21 मई तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव और आमसभा होगी। आमसभा में अभिकर्ताओं की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श होगा। इस संबंध में बुधवार को स्थानीय कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में पहुंचे उत्तर क्षेत्र जोन सचिव तोताराम उपाध्याय, प्रेमकुमार कौशिक, सुरेंद्र गुर्जर, कैलाश पारीक का स्वागत किया। कार्यक्रम में ताेताराम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं राजेश दूत, राजेश बबेरवाल, उपेंद्र भाखर, विष्णु टेलर, राधेश्याम अग्रवाल, कृष्ण गढ़वाल, रामदेव, सुरेश कुमावत का सम्मान किया। शाखा अध्यक्ष दीनदयाल भाखर की उपस्थिति में अभिकर्ताओं ने जयपुर चलो का संकल्प लिया। बैठक का संचालन शिवदयाल योगी ने किया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography