बेरोजगार युवाओं के लिए कई वैकेंसी निकली हंै। विभिन्न 4500 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राज्य व अधीनस्थ सेवा के 980 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। हैडमास्टर के 1200, सीनियर टीचर के 640, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 201 और फिजियोथेरेपिस्ट के 28 पदों के लिए भी भर्ती निकला गई है।
युवाओं के लिए यह बड़े मौके हैं। सरकार चाहती है कि सभी भर्तियां विधानसभा चुनाव से पहले संपन्न करा ली जाए। दैनिक भास्कर जॉब जंक्शन में आपको आरपीएससी की ओर से अब तक निकाली गई बड़ी भर्तियों का कैलेंडर यहां दे रहा है ताकि आप भर्तियों की पूरी जानकारी एक साथ प्राप्त कर सकें।
सभी भर्तियों की जानकारी : कॉलेज शिक्षा विभाग व्याख्याता सारंगी वाद्य एक, महिला एवं अधिकारिता संरक्षण अधिकारी 20, आर्थिक एवं सांख्यिकी सहायक सांख्यिकी अधिकारी 225, माध्यमिक शिक्षा प्रधानाध्यापक माध्यमिक विद्यालय 1200, मा. शिक्षा वरिष्ठ अध्यापक विशेष शिक्षा 17, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य फिजियो थेरेपिस्ट 30, संस्कृत शिक्षा विभिन्न ग्रेड शिक्षक पद 824, नगर नियोजक सहायक नगर नियोजक 08, कार्मिक विभाग आरएएस 2018 के 980, कौशल नि. उद्यमिता वाइस प्रिंसीपल/अधीक्षक 45, प्राविधिक शिक्षा समूह सर्वेयर 36, गृह ग्रुप प्रथम एसआई प्लाटून कमांडर 330, कृषि विभाग सहायक सांख्यिकी अधिकारी 18, वन विभाग एसीएफ व वन रेंजर प्रथम 169, सार्वजनिक निर्माण सहायक अभियंता सिविल 307, जन स्वास्थ्य अभि. एईएन सिविल व यांत्रिकी विद्युत 300, पंचायती राज्य सहायक अभियंता 04 व जल संसाधन विभाग एईएन सिविल व यांत्रिकी 305 के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
आरएएस के 980 पदों के लिए 18 मई तक कर सकते हैं आवेदन
भर्ती की जानकारी : राज्य सेवा आयोग: 405, राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस: 75, राजस्थान पुलिस सर्विस: 34, राजस्थान अकाउंट सर्विस: 104, राजस्थान स्टेट पॉलिसी सर्विस: 11, राजस्थान इंडस्ट्री सर्विस: 15, राजस्थान कोऑपरेटिव सर्विस: 13, राजस्थान कमर्शियल टैक्स सर्विस: 1, राजस्थान कारागार सर्विस: 2, राजस्थान नियोजन सर्विस: 3, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सर्विस: 1, राजस्थान महिला एवं बाल विकास : 77, राजस्थान ग्रामीण विकास सर्विस: 45, राजस्थान महिला विकास सेवा: 2, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात सर्विस: 2, राजस्थान आबकारी सर्विस: 12, राजस्थान आबकारी- प्रिवेंटिव फोर्स सर्विस: 8, अधीनस्थ सेवा के पद : 575, उद्योग अधीनस्थ सर्विस: 5, तहसीलदार: 126, नियोजन अधीनस्थ सर्विस: 14, देवस्थान अधीनस्थ सर्विस: 7, आबकारी अधीनस्थ सर्विस: 25, वाणिज्यिक कर: 110, खाद्य एवं नागरिक रसद: 35, सहकारिता: 162, महिला एवं बाल विकास: 3, न्याय एवं अधिकारिता: 18, न्याय एवं अधिकारिता- सह समाज कल्याण अधिकारी: 7, श्रम कल्याण: 14, अल्प संख्यक मामलात- डिस्ट्रिक्ट माइनॉरिटी वेलफेयर अधिकारी: 16, अल्प संख्यक मामलात सेवा-प्रोग्राम अधिकारी: 33 हैं।
सहायक सांख्यिकी अधिकारी : 201 पद
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 6 मई
वैकेंसी डिटेल्स : सहायक सांख्यिकी अधिकारी: 201(जनरल: 101, एससी: 32, एसटी: 24, ओबीसी: 42, एमबीसी: 2)
योग्यता : समकक्ष विषय में पीजी+ओ लेवल या कंप्यूटर डिप्लोमा, सर्टिफिकेट।
सलेक्शन प्रॉसेस : लिखित एग्जाम के जरिए भर्ती होगी। उम्र : 18-40 साल।
आवेदन फीस : 350 रुपए जनरल, ओबीसी के लिए। 250 रुपए स्पेशल ओबीसी के लिए, 150 रुपए एससी, एसटी, पीएच के लिए। फीस ऑनलाइन मोड में सबमिट होगी।
हैडमास्टर : 1200 पद
आवेदन : 9 अप्रैल से शुरू होंगे। जबकि अंतिम तिथि आठ मई है।
पदों की जानकारी : सामान्य: 600 पद, एससी: 192 पद, एसटी: 144 पद, ओबीसी: 252 पद, एमबीसी: 12 पद।
योग्यता : बेचलर डिग्री के साथ एजुकेशन में डिग्री या डिप्लोमा और 5 साल का टीचिंग एक्सपीरियंस। हिंदी में देवनागरी लिखने की और राजस्थानी कल्चर की जानकारी।
उम्र : 24-40 साल।
चयन प्रक्रिया : लिखित एग्जाम के जरिए भर्ती की जाएगी।
योग्यता : ग्रेजुएशन।
निर्धारित उम्र : 21- 40 साल।
चयन प्रक्रिया : सबसे पहले प्री. एग्जाम। इसमें पास होने वाले मुख्य परीक्षा देंगे। इसके बाद इंटरव्यू होगा।
आवेदन फीस : 350 रुपए जनरल, ओबीसी। 250 रुपए ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर। 150 रुपए एससी, एसटी, पीएच के लिए।
आवेदन की अंतिम तिथि : 18 मई
फिजियोथेरेपिस्ट के 28 पदों के लिए भर्ती
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 1 मई
पद : फिजियोथेरेपिस्ट: 28 (जनरल: 16,एससी: 4, एसटी: 3, ओबीसी: 5)
योग्यता : इंटर+हिंदी भाषा व राजस्थान कल्चर का ज्ञान+ फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा।
उम्र : 18- 40 साल
सलेक्शन: इंटरव्यू
सीनियर टीचर की 640 पोस्ट
ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू : 23 अप्रैल से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 12 मई
भर्ती की पूरी जानकारी
संस्कृत: 183 पद
योग्यता : शास्त्री+नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन से एजुकेशन में डिप्लोमा।
हिंदी: 61 इंग्लिश: 93 मैथ: 130
योग्यता : समकक्ष विषय में ग्रेजुएशन+नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन से एजुकेशन में डिप्लोमा।
साइंस : 92 पद
योग्यता : फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री में ग्रेजुएशन+नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन से एजुकेशन में डिप्लोमा।
सोशल साइंस : 81 पद
योग्यता : हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, सोशलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड फिलोसफी में ग्रेजुएशन+नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन से एजुकेशन में डिप्लोमा।
उम्र : 40 साल।
सलेक्शन प्रॉसेस : रिटन एग्जाम होगा।
आवेदन फीस : 350 रुपए जनरल, ओबीसी के लिए। 250 रुपए नॉन क्रीमी बीसी व स्पेशल ओबीसी के लिए। एससी, एसटी, पीएच के लिए 150 रुपए। फीस ई मित्र या ऑनलाइन मोड में।