कोटा| शिक्षा विभाग की अोर से तीन महीने में रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों
को डाइट में चल रही आवासीय ट्रेनिंग में राहत मिलेगी। एडीईओ प्रारंभिक
नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उदयपुर एसआईआरटी की आरे से केआरपी के लिए
ट्रेनिंग की लिस्ट जारी की थी। उस सूची में वो शिक्षक भी शामिल हो गए जो
आगामी तीन महीनों में रिटायर्ड हो रहे हैं। उन्हें इस ट्रेनिंग से राहत दी
जाएगी। उन्होंने बताया कि संबंधित शिक्षक को इस मामले की औपचारिकता पूरी
करनी होगी।