सवाई माधोपुर| जिला परिषद के माध्यम से नियुक्त 2012 के शिक्षकों का
स्थायीकरण करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी
संघ के पदाधिकारियों ने जिला प्रमुख को ज्ञापन सौंपा है। जिलाध्यक्ष
हरिशंकर गुर्जर ने बताया कि जिला परिषद सवाई माधोपुर द्वारा नियुक्त 2012
के शिक्षक, जो संशोधित परिणाम में मेरिट से बाहर हो जाने से जिले के करीब
55 शिक्षकों के स्थायीकरण लंबित है।
इसके संबंध में मुख्य कार्यकारी
अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी से भी शिक्षकों का शिष्टमंडल मिल चुका है।
उन्होंने भी शीघ्र स्थायीकरण करने का आश्वासन दिया है। इस बारे में
पंचायतराज विभाग के आदेश होने से अन्य जिलों में भी स्थायीकरण हो चुके हैं।
ऐसे में शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने 2012 के
शेष रहे शिक्षकों का संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं अन्य
ब्लॉकों के बीईईओ से प्रस्ताव मंगवाकर जिला परिषद की स्थापना समिति से
अनुमोदन कर स्थायीकरण आदेश शीघ्र जारी करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने
वालों में जिलाध्यक्ष हरिशंकर गुर्जर, प्रदेश संगठन मंत्री मो. जाकिर,
चंद्रेश गुप्ता, रविंद्र सिंहल, रविंद्र जांगिड़ आदि मौजूद थे।