Important Posts

Advertisement

उदयपुर: कक्षा नवीं का पेपर हुआ आउट, शिक्षकों की लापरवाही छात्रों पर पड़ी भारी

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर . कक्षा नवीं का स्वास्थ्य शिक्षा का शुक्रवार को होने वाला पेपर गुरुवार को ही कुछ स्कूलों में बांट दिया गया।
शाम को इसका पता चला तो शिक्षा विभाग ने नया पेपर देर रात सभी स्कूलों को भेजा और उसमें निर्देश दिए कि शुक्रवार को इस विषय का होने वाला पेपर जो ई-मेल पर भेजा जा रहा है वहीं बांटा जाए, इस बात का पूरा ख्याल रखा जाए कि समान परीक्षा व्यवस्था के तहत लिफाफे में जो पेपर भेजा है वह नहीं बांटा जाए। शिक्षा विभाग ने साथ में यह भी लिखा कि पेपर आउट हो गया है इसलिए पूरी सावधानी बरते।


चेताया कि वायरल नहीं हो जाए पेपर
शिक्षा विभाग ने स्कूलों को नए पेपर के साथ निर्देश भी दिए कि जो पेपर दिया जा रहा है वह सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें, सावधानी रखे कि पेपर कही वायरल नहीं हो जाए।


इनका कहना है...
कुछ शिक्षकों ने पेपर का ध्यान नहीं रखा और पुराने समय चक्र के अनुसार ही परीक्षा करवा दी। अब २७ अप्रेल को परीक्षा पहले के समयानुसार ही होगी और समय यथावत रहेगा।
- नरेश डांगी, डीईओ

उदयपुर . मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि में 103 शैक्षणिक व 55 अशैक्षणिक पदों पर भर्ती को लेकर लगे आरोपों को नकारते हुए कुलपति जेपी शर्मा ने कहा कि जिस अभ्यर्थी के 75 में से 75 अंक आए हैं, उस मामले में अज्ञात के खिलाफ विवि की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।


शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कुछ लोग विवि के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। ऐसे काम कर वे समाज और सरकार को गुमराह कर रहे हैं। मामले की जांच के बाद में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत सहित कुछ विषय ऐसे हैं, जिनमें अभ्यर्थियों के 100 में से 100 अंक आ सकते हैं। ऐसे में जांच ही उनकी हकीकत जानने का जरिया है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography