प्रदेश को हजारों अभ्यर्थियों सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग को नई
भर्तियों का इंतजार है। फरवरी निकल चुका है। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा सहित
अन्य भर्ती परीक्षाओं के विज्ञापन मार्च या इसके बाद ही जारी होने की
उम्मीद है। इससे पहले आयोग को अधिकतम आयु सीमा बढ़ोतरी और पदों के वर्गीकरण
का इंतजार है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित
कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ
लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाएं करानी हैं। कार्मिक विभाग, संबंधित विभाग
और सरकार से अभ्यर्थना, पदों का वर्गीकरण मिलने के बाद आयोग भर्ती
परीक्षाओं के विज्ञापन और तिथियां जारी करेगा।कार्मिक विभाग ने आयोग को
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2018 की अभ्यर्थना भेजी है। विभिन्न
विभागों के लिए करीब 1017 पदों पर भर्तियां होंगी। इनमें राज्य सेवा के 405
और अधीनस्थ सेवाओं के 612 पद शामिल किए गए हैं।
विभाग से मिली अभ्यर्थना का राजस्थान लोक सेवा आयोग के स्तर पर परीक्षण
किया जाएगा। आयोग को अधिकतम आयु वर्ग 35 से 40 किए जाने के आदेश का इंतजार
है। इसके अलावा आरक्षण और अन्य नियमों की जांच भी जारी है। कोई तकनीकी
समस्या होने पर आयोग पुन: कार्मिक विभाग को पत्र भेजेगा।
दो साल से नहीं कलैंडर
आयोग ने दो साल से भर्ती कलैंडर ही तैयार नहीं किया है। आरक्षण के पेंच,
सरकार से भर्तियां कम मिलने और अन्य कारणों से यह स्थिति बनी है। आयोग साल
2018 के जनवरी और फरवरी में पिछली भर्तियों के परिणाम ही जारी कर पाया है।
इसमें भी वरिष्ठ अध्यापक उर्दू और गणित के परिणाम तकनीकी गड़बडिय़ों के
चलते दोबारा जारी करने पड़े हैं। कलैंडर बनने की फिलहाल कोई संभावना नहीं
दिख रही है।
यह मिली हैं आयोग को खास भर्तियां....
उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर-330
सहायक वन संरक्षक-70
वरिष्ठ अध्यापक (विशेष शिक्षा)-70
व्याख्याता सारंगी वाद्य-01
सहायक सांख्यिकी अधिकारी-18
प्राध्यापक सामान्य व्याकरण-20
प्राध्यापक इतिहास-04
प्राध्यापक अंग्रेजी-35
वरिष्ठ अध्यापक हिंदी-65
वरिष्ठ अध्यापक गणित-140
वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान-100
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत-200
सहायक अभियंता सिविल-307
सहायक अभियंता सिविल(डब्लयूआरडी)-345
सहायक अभियंता यांत्रिकी-3
सहायक सांख्यिकी अधिकारी-225
माध्यमिक विद्यालय-600
उपाचार्य/अधीक्षक आईटीआई-45
संस्कृत शिक्षा और वरिष्ठ अध्यापक सामाजिक विज्ञान-85
संस्कृत शिक्षा और वरिष्ठ अध्यापक अंग्रेजी-100
(नोट: पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है)