Important Posts

Advertisement

पद विरुद्ध लगे शारीरिक शिक्षकों को हटाने की मांग

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी सहित जिले भर में पद विरुद्ध लगे शारिरिक शिक्षकों-शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करके मूल पद पर भेजने की मांग की है।
इसके लिए संगठन के प्रदेश संयुक्त सचिव राजेन्द्र प्रसाद जैन ने राज्य सरकार के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शिक्षा सचिव नरेश पाल गंगवार निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर और उप निदेशक माद्यमिक शिक्षा अजमेर मंडल अजमेर को पत्र भेजकर केकड़ी के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय में विगत4 वर्षों से प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षक के पद के विरुद्ध द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कराने की मांग की है।उल्लेखनीय है कि केकड़ी का राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय अजमेर मंडल का सबसे बड़ा विद्यालय है।जिसकी छात्र संख्या लगभग1850 है।विगत10 वर्षों से यंहा प्रथम श्रेणी प्रथम श्रेणी के शारीरिक शिक्षक का पद स्वीकृत है।वर्ष 2013 तक यंहा प्रथम श्रेणी का शारीरिक शिक्षक कार्यरत रहा जिससे यंहा के खिलाड़ी छात्रों को देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी का श्रेष्ठ प्रशिक्षण मिलता रहा।जिससे खेल प्रतिभाओं ने जिला राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर केकड़ी का नाम रोशन किया है।जैन ने पत्र में विभागीय अधिकारियों पर नियमो की अनदेखी का आरोप जड़ते हुए द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक को प्रथम श्रेणी के पद के विरुद्ध लगाए जाने का भी आरोप लगाया है।पत्र में यह भी बताया गया है कि उक्त द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक का वेतन भी विद्यालय में रिक्त चल रहे पदों के विरुद्ध किया जा रहा है जो शिक्षा एवं वित्त विभाग के आदेशों की अवहेलना है। जैन ने पत्र में शिक्षा राज्य मंत्री सहित शिक्षा सचिव को ऐसे अध्यापक को तत्काल प्रभाव से7 दिवस में कार्य मुक्त कराने की मांग की है।साथ ही यह भी लिखा गया है कि यदि संगठन की मांग नही मानी गई तो जिला एवं मंडल अधिकारियों का घेराव करने को बाद्य होना पड़ेगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography