Important Posts

Advertisement

शिक्षा निदेशालय ई मेल से भी भेज सकेंगे शिक्षक तबादलों के आवेदन

तृतीय श्रेणी अध्यापक अब अंतर जिला तबादले के लिए आवेदन शिक्षा निदेशक को ई मेल आई डी (greade3transfar@gmail.com) पर भी भेज सकेंगे।


राज्य में कार्यरत तृतीय श्रेणी अध्यापकों से तबादलों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर करने के आदेश जारी किए थे। भास्कर ने इस मुद्दे को उठाते हुए इससे शिक्षकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था। उसके बाद शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने बुधवार को आदेश में शिथिलता प्रदान करते हुए शिक्षकों को राहत दी है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक, प्रशिक्षण के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा वे तृतीय श्रेणी अध्यापक जिनकी 6डी हो चुकी है या राजस्थान अधीनस्थ सेवा नियम 1971 के तहत पदस्थापित हैं। वे माध्यमिक शिक्षा विभाग में अंत: जिला तबादले के लिए आवेदन संबंधित जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक के समक्ष व्यक्तिगत रूप से अथवा उनके कार्यालय के अधिकृत ई मेल पर भेज सकेंगे। इसी प्रकार अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा विभाग की ई मेल आईडी पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography