जोधपुर | जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की शिक्षक भर्ती 2013 में
अनियमितताओं के आरोप में निलंबित हुए एक शिक्षक व एक कर्मचारी को फिर से
बहाल कर दिया गया है। दो शिक्षक अब भी निलंबित हैं। नियमानुसार जेल जाने के
छह माह के बाद उन्हें बहाल किया जा सकता है।
जेएनवीयू शिक्षक भर्ती 2013
में अनियमितताओं के कई आरोप लगे थे। इनकी जांच एसीबी को सौंपी गई थी। गत मई
2016 में एसीबी ने अलग-अलग छापे मार कर तीन शिक्षकों व एक कर्मचारी को
गिरफ्तार किया था। इसके बाद एसीबी ने कुलपति प्रो. आरपी सिंह को एक पत्र
भेजकर पुलिस अभिरक्षा में 24 घंटों से ज्यादा रहने की वजह से इन सभी के
खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए पत्र भेजा। हाल में इनमें से
अंग्रेजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विवेक व स्थापना शाखा के वरिष्ठ
लिपिक एब्राहम केशवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को एक पत्र भेजा तथा
नियमानुसार छह माह बीत जाने की जानकारी देते हुए नियमानुसार उन्हें बहाल
करने की मांग की।