Important Posts

Advertisement

शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का अदेय भुगतान दिलाने पर बनी सहमति

जालोर | राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) व जिला शिक्षा अधिकारियों (माध्यमिक) के मध्य शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित हुई। संगठन के जिलाध्यक्ष किशनलाल सारण ने बताया कि वार्ता के दौरान एसीपी के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करवाया गया।
और शाारीरिक शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश का अदेय वेतन भुगतान एवं नियुक्ति तिथि से समस्त परिलाभ दिलवाने के आदेश पर सहमति बनी। संगठन के प्रतिनिमंडल व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के मध्य 2012-013 व 2015 में नियुक्त शिक्षक जिनका स्थायीकरण व वेतन नियमतिकरण बकाया है उनका स्थायीकरण अविलंब किए जाने पर सहमति बनी व आदेश जारी किए। इस मौके पर पूनमचंद विश्नोई, जयकरण खिलेरी, छोगाराम सारण, बाबूलाल गोदारा आदि मौजूद थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography