बारां|
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का एक शिष्टमंडल जिला संरक्षक बृजेंद्र
बहादुर सिंह व जिलामंत्री बृजगोविंद टेलर के नेतृत्व में बारां नगर व
ग्रामीण के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करवाने की मांगों को लेकर ब्लॉक
शिक्षा अधिकारी रामेश्वर नागर से मिला तथा देर तक वार्ता की।
शिक्षक संघ
राष्ट्रीय बारां नगर अध्यक्ष निर्मला सिंह व ग्रामीण के मंत्री बृजमोहन
आर्य ने बताया कि बीईईओ ने संगठन को वार्ता के दौरान आश्वस्त किया कि बारां
ग्रामीण व नगर के 346 शिक्षकों व प्रबोधकों के सातवें वेतनमान के वेतन
स्थरीकरण के आदेश जारी कर दिए तथा 10 पीईईओ को शिक्षकों की सर्विस बुक भी
दे दी गई संगठन ने समस्याओं का तत्परता से समाधान किए जाने पर बीईईओ नागर
का व कार्यालय कार्मिकों का आभार जताया है।