सिरोही| आरपीएससी
भर्तियों के शेष विज्ञापन जल्द ही जारी करेगा। यह जानकारी आयोग सचिव
गिरिराज सिंह कुशवाहा ने दी। कुशवाहा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से
आयोग को जिन पदों के लिए अर्थना भेजी गई हैं, उनमें से अधिकांश के विज्ञापन
आयोग जारी कर चुका है। इनमें आरएएस 2018 समेत विभिन्न विभागों के करीब 14
हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं।