जयपुर | स्कूलों में शिक्षा का स्तर और बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की
हकीकत जानने के लिए बुधवार को उप जिला कलेक्टर सांगानेर जगत राजेश्वर
क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के
दौरान स्कूल में शिक्षक सोते हुए मिले वहीं कई जगह शिक्षक बातचीत में मशगुल
नजर आए, जबकि बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे। राजकीय विद्यालय लाल्या का
बास, महापुरा में नियुक्त पांच में से चार शिक्षक एक कमरे में बैठे
उपस्थिति की रिपोर्ट बना रहे थे और बच्चे शोर मचा रहे थे। शिक्षक मीनाक्षी
प्रतिनियुक्ति पर 2 माह से अन्य किसी विद्यालय में पढ़ा रही है। राजकीय
आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नेवटा शिक्षक देवेंद्र गुप्ता, चमन लाल
शर्मा, राधा किशन शर्मा, हिमांगिनी श्रीवास्तव, सुचित्रा गुप्ता और साधना
जैन एक कमरे में बैठकर बातचीत करते हुए मिले। विद्यालय में उपस्थित तीन
बीएड ट्रेनी में से एक कक्षा में बैंच पर सोती हुई मिली। इन खामियों पर
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नोटिस देकर जवाब मांगा है। स्कूलों में बच्चों के
पढ़ाई का शैक्षणिक स्तर निम्न मिला है।