भास्कर संवाददाता| सागवाड़ा टीएसपी क्षेत्र के प्रतीक्षारत बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक
शिक्षा विभाग के निदेशक के नाम रविवार को विधायक अनिता कटारा को ज्ञापन
दिया।
विवेक भट्ट, समीर भट्ट, मोनिका पंड्या, गणेश पाटीदार, गोपाल पाटीदार
सहित अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देकर बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती-2016 (संशोधित-टीएसपी) के दूसरे लेवल की भर्ती की गई।
इसमें कई अभ्यर्थी मूल दस्तावेज जांच में अपात्र, कई अभ्यर्थी दस्तावेज
सत्यापन में अनुपस्थित रहे और कई ने कार्यग्रहण नहीं किया। इनकी वर्गवार
सूची कारण सहित विवरण विभाग को उपलब्ध करवा दिया है। ऐसे में उक्त भर्ती की
शीघ्र प्रतीक्षा सूची जारी कर रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग की।