बीकानेर. राज्य सरकार ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
में ५ मार्च को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ५४ हजार पदों पर भर्ती की
स्वीकृति दी थी। इनमें से तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल प्रथम एवं लेवल
द्वितीय के भर्ती की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं।
इसमें लेवल प्रथम के २६ हजार तथा लेवल द्वितीय के २८ हजार पद शामिल हैं।
इन भर्तियों को लेकर राज्य सरकार ने २ अप्रेल को राजस्थान प्राथमिक और
उच्च प्राथमिक अध्यापक भर्ती-२०१८ अनुसूचित क्षेत्र व गैर अनुसूचित क्षेत्र
लेवल प्रथम का अलग-अलग अनुमोदन किया था। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर
की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-२०१७ के लेवल प्रथम का परिणाम
जारी करने पर २६ हजार पदों पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इन पदों पर भर्ती
के लिए विभाग ने तैयारी कर ली है।
रिक्तियों का निर्धारण बाद में
राज्य सरकार के २८
हजार पदों पर भर्ती के प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग
स्तर पर द्वितीय श्रेणी अध्यापकों की डीपीसी होने पर जिले व विषयवार
रिक्तियों का निर्धारण किया जाएगा। राजस्थान पात्रता परीक्षा २०१७ लेवल
द्वितीय का परिणाम जारी होने पर अध्यापक लेवल द्वितीय अनुसूचित क्षेत्र व
गैर अनुसूचित क्षेत्र के २८ हजार पदों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन लिए
जाएंगे।