भास्कर न्यूज|रामगंजमंडी राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय से जुड़े शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष प्रकाश
जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को खैराबाद ब्लाक शिक्षा अधिकारी
रामवीरसिंह का घेराव किया।
इस दौरान शिक्षकों ने बीईईओ सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी
की। शिक्षकों का कहना था कि बीईईओ के अधीनस्थ शिक्षकों की लंबित समस्याओं
का समाधान नहीं हो रहा है। शिक्षकों का संगठन निरंतर प्रयासरत रहा पर बीईईओ
संसाधनों की कमी एवं जानकारी प्राप्त करने की कहकर कार्य समय पर नहीं कर
रहे हैं। शिक्षकों ने मांग की है कि जीपीएफ, एनसीपीएफ की बकाया राशि खातों
में जमा कराई जाए।
लगभग 300 शिक्षकों के सातवें वेतनमान के फिक्सेशन नहीं हुए, जिसके कारण
राज्य बीमा की कटौती नई दर से नहीं हो रही है। एसएसएस ओल्ड के बकाया डीए
एरियर जीपीएफ खातों में जमा कराया जाए। इस दौरान कई शिक्षक मौजूद थे।