बारां| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधिमंडल जिला सभाध्यक्ष
गिरिराज नागर व जिलाध्यक्ष महावीर मीणा के नेतृत्व में 2012 वाले जिलेभर के
आउटर शिक्षकों का स्थाईकरण अनुमोदन आदेश जल्द जारी करवाने की मांग को लेकर
जिला परिषद के सीईओ रामजीवन मीणा से मिला।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के
जिलामंत्री बृजगोविंद टेलर ने बताया कि संगठन के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता
के दौरान सीईओ मीणा ने संगठन को आश्वस्त किया कि 2012 वाले आउटर शिक्षकों
के स्थाईकरण अनुमोदन के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मौजीराम, जोधराज,
बृजमोहन, शिवराज, रामावतार सहित प्रतिनिधि शामिल थे।